Kahaniyon Ki Duniya John Smith & Faceless Devil 2
Kahaniyon ki Dunia S,Stories In Hindi,Invetigention Stories,Crime Stories,Jasusi Kahaniya in hindi,Hindi Jasusi Kahaniya,Spy,Jasoos,Jasus,Detective Stories in hindi,Suspense stories in hindi
(इस कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं इनका किसी भी जीवित और मृत के साथ कोई संबंध नहीं है यदि किसी घटना या पात्र से इसकी समानता पाई जाती है तो यह मात्र एक संयोग होगा)
Kahaniyon Ki Duniya गूगल पर सर्च करो, Top टेन बिजनेसमैन ऑफ मुंबई, पैरिस सर्च करती है, और उसके सामने एक लिस्ट आती है जिस में सबसे पहला नाम "एसओसी बैंक" का होता है ,नाम पढ़ते ही पैरिस चौक जाती है
स्मिथ उसे अगला नाम पढ़ने को बोलते हैं, अगला नाम" सी डी सी एल फाइनेंस" का होता है पेरिस कुछ बोलने की कोशिश करती है, तभी स्मिथ उसे रोककर अगले नाम पढ़ने को बोलते हैं!!! अगला नाम "जीडीए ग्रुप "अगला "भंडारी बिल्डर" और हॉक आई सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड अब पेरिस अपने आप को रोक नहीं पाती और बोल पड़ती है !!!
ओह गॉड !!फेसलेस डेविल !!कोई है जो मुंबई के सभी बिजनेसमैन को टारगेट कर रहा है !!
Kahaniyon Ki Duniya कम से कम पिछले दिनों आई न्यूज़ से तो कुछ ऐसा ही लगता है!!"
CORRECT YOU GOT IT ,NOW "स्मिथ बोले क्या पिछले 1 महीने के सारे न्यूज़पेपर यहां ले आओगी प्लीज !!!
पैरिस बोली यू आर ग्रेट बॉस अब समझ आया कि रात को 2:00 बजे आप भंडारी बिल्डर की पहरेदारी क्यों कर रहे थे!!!
और पेरिस न्यूज़ पेपर लेकर वापस आती है, टेबल पर न्यूज़पेपर रख कर बोली !!!
बिजनेसमैन पर इस तरह का हमला करके किसी को क्या फायदा हो सकता??
Kahaniyon Ki Duniya Invetigention Stories मिस्टर स्मिथ बोले यही सबसे जरूरी सवाल है ???
लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी सवाल यह है कि मुझे भूख लगी है ??और पेरिस बोली इससे भी ज्यादा जरूरी बात यह है कि मुझे शॉपिंग करने जाना है ???स्मिथ बोले पासपोर्ट है तुम्हारे पास ?? क्यों??
न्यूयॉर्क में शॉपिंग करना पसंद करोगी?
( कभी नुक्कड़ के रामजी लाल हलवाई से एक वडापाव तो खरीद के नहीं खिलाया और न्यूयॉर्क में शॉपिंग की बात, लगता है कल कुछ गलत पी लिया है ,पेरिस ने मन ही मन सोचा)
Kahaniyon Ki Duniya स्मिथ :- अगले 2 घंटे में हमें एक केस मिलने वाला है, और हम न्यूयॉर्क जाने वाले हैं !!!
सच्ची !!!!पेरिस ने खुशी से पूछा, हां मेरे पास पासपोर्ट है!!!
तो अपने बॉयफ्रेंड को बोल दो अगले 10-15 दिन तुम उससे नहीं मिल पाओगी और प्लीज कुछ भी खाने के लिए हो तो, ले आओ लंच करते हैं जॉन ने कहा!!
Kahaniyon Ki Duniya इसी वक्त मुंबई के सेंट स्टीफन कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की हिंदी साहित्य की व्याख्याता( लेक्चरर) मिस नार्वेकर जिनकी उम्र तकरीबन 40 वर्ष मोटा चश्मा ओल्ड फैशन साड़ी पहने जहां-तहां बिखरे बाल बड़े बड़े दांत होठों पर अजीब सी लिपस्टिक उम्र से कहीं ज्यादा बुड्ढी लगती है !!!
Kahaniyon Ki Duniya अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है कोई इन पर जरा सा भी ध्यान नहीं देता है पढ़ाई में स्ट्रिक्ट है, और गुस्सैल तुनक मिजाज भी है स्टूडेंट कुछ पूछने से पहले डरते हैं स्टाफ की भी कोई उनसे बात नहीं करता !!!
स्टूडेंट्स को पद्मिनी का सौंदर्य पढ़ा रही है !!!!
मिस नार्वेकर पद्मिनी अद्भुत सौंदर्य की धनी थी उसकी गर्दन इतनी सुंदर थी कि जब वह पानी पीती थी तो पानी भी गर्दन के अंदर से आर पार दिखाई देता था !!!
Kahaniyon Ki Duniya तभी बच्चे खुसर पुसर करते हैं !!! अजीत अपनी गर्लफ्रेंड रमिला से कान के पास जाकर बोलता है !!! इतना रोमांटिक टॉपिक और पढ़ा रही है !!! दुनिया की सबसे बदसूरत औरत 40 मिनट से पका रही है !!!
रमिला खिलखिला हंस पड़ती है !!!
तभी मिस नार्वेकर की नजर उन पर पड़ जाती है वह दोनों को क्लास के बाहर कर देती है !!!
बैल मत जाती है और छुट्टी हो जाती है !!!
मिस नार्वेकर क्लास रूम से बाहर अपनी किताबें लेकर धीरे धीरे चलती है!!
Kahaniyon Ki Duniya तभी उनका मोबाइल बज उठता है !!! फोन उठाती है उधर से आवाज आती है !!
मैं अब यह नहीं कर सकता हमें शादी करके यहां से चले जाना चाहिए हमारे पास बहुत पैसे हैं !!!
तभी नार्वेकर उसको डांटते हुए कहती है "रुको मैं आती हूं मिलकर बात करते हैं"!!
करीब 20 मिनट बाद !!!
Kahaniyon Ki Duniya मुंबई की अनजान जगह आलीशान बंगला मिस नार्वेकर टैक्सी से बंगले के बाहर उतरती है !!! और धीरे धीरे करके बंगले के अंदर जाती है !!!और डोरबेल बजाती है अंदर से वही शख्स गेट खोलता है !! मिस नार्वेकर अंदर जाकर, अंदर से गेट बंद करती है !!
अपनी विग उतारती है अपने नकली दातों को निकाल कर पास ही पड़ी टेबल पर रख देती है !!
बालों को झटके से लहराती है और अपने चेहरे से लगे मुखोटे को उतारती है !!!
Kahaniyon Ki Duniya
उसका चेहरा स्वर्ग की अप्सराओं की तरह चमक रहा था ,तराशा हुआ चेहरा ,गुलाबी होंठ , तीखी आंखें ,28 साल की खूबसूरत लड़की ,अब वो झटके से अपनी साड़ी उतार देती है भी उतार देती है , इसी हालत में वह उस शख्स पर छलांग मार देती है !!
Kahaniyon Ki Duniya
कुछ देर बाद नार्वेकर ने उसकी छाती पर हाथ फिर आते हुए पूछा क्या बोल रहे थे, फोन पर वह बोला मैं कहां कुछ बोल रहा था, that's लाइक माय बॉय जो कहती हूं,
करते रहो इसी में हमारा फायदा है ,मैं पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ यही करना चाहती हूं और चाहती हूं, कि जब हम यह करते रहे तो दौलत की कमी ना रहे, वह तो सब ठीक है
लेकिन क्या तुम्हें पता है कि कल भंडारी बिल्डर वाला प्लान फेल हो गया ???और उसका कारण है जॉन स्मिथ !!!बहुत खतरनाक आदमी है, कहते हैं बहुत तेज दिमाग का है, अब वह भी हमारे पीछे हो सकता है ,हमें सावधान रहना होगा!!!
Kahaniyon Ki Duniya
वो सब तुम मुझ पर छोड़ दो तुम सिर्फ शेयर मार्केट को संभालो ,मैं स्मिथ को देखती हूं कितने पानी में है ,उसकी भी कोई ना कोई कमजोरी जरूर होगी, हर किसी की होती है!!!
Kahaniyon Ki Duniya
इतना कह कर वह फर्स्ट फ्लोर पर चली जाती है जहां पर उसका कंट्रोल रूम है
हर प्रकार के आधुनिक उपकरण है, कैमरे हॉट लाइन ,और अत्याधुनिक रेडियो फ्रिकवेंसी, वह अपनी सारी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जॉन स्मिथ के बारे में पता लगाती है !!!
1 टिप्पणियाँ
Superb story*****
जवाब देंहटाएं